The BJP's Pramod Sawant took oath at 2AM as the nation mourned his predecessor Manohar Parrikar. The tough negotiations with BJP Allies, which continued overnight were resolved after party chief Amit Shah stepped in and two lawmakers joined the BJP. Sudin Dhavalikar and Vijay Sardesai also took oath as Deputy CMs. Pramod Sawant's Wife Sulakshana Sawant is president of Goa BJP Mahila Morcha.
आधी रात को गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने शपथ ग्रहण किया और इसके साथ ही गोवा में बीजेपी सरकार गिरने से बचा सकी । बता दें कि मनोहर पर्रिकर के बाद से बीजेपी के लिए सरकार को गिरने से बचाने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और ऐसे में बीजेपी और सभी सहयोगी दलों की मदद से प्रमोद सावंत को गोवा सीएम के तौर पर चुना गया । जानें कौन है प्रमोद सावंत और क्यों गोवा सीएम के तौर पर इन्हें चुना गया ।
#GOACM #Pramodsawant #Biography